जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 2024 गुरूवार को लाल बाग में

ram

बालोतरा। बालोतरा जिले में अधिकाधिक निवेश एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 के तहत गुरूवार को प्रातः 10 बजे से राज रिसोर्ट, लाल बाग, मेवानगर में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निवेशकों, उद्यमियों एवं व्यापारियों से बालोतरा जिले में अधिकाधिक निवेश कर समिट में सहभागिता निभाने की अपील की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत तथा केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के. के. विश्नोई के सानिध्य में आयोजित होगी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला स्तरीय समिट जिले में निवेश बढ़ाने के साथ युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से बालोतरा अग्रणी जिला बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि बालोतरा की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिले में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि जिला स्तरीय समिट के दौरान 80 उद्यमी बालोतरा जिले में 1 हजार 8 सौ करोड़ रूपए के निवेश के लिए एमओयू करेंगे। सभी एमओयू राजनिवेश पोर्टल के जरिए होंगे। इससे उनकी क्रियान्विति की निरंतर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि होटल एवं रिसोर्ट, कृषि प्रसंस्करण, पेट्रोे हब, गारमेन्ट, पर्यटन, टैक्सटाइल, शिक्षा, उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, ऑटोमोटर्स, डेयरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि समिट के आयोजन के लिए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशन में समुचित तैयारियां की गई है। इस दौरान उद्यमियों को आमंत्रित करवाने के साथ अधिकाधिक निवेश करवाने के प्रयास किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 कार्यक्रम में उद्यमियों को राज्य सरकार की उद्योगों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं उन्हें जिले में उद्योग लगाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत कराया जाएगा।
इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य – जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन उद्यमियों, निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। ताकि सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ बालोतरा जिला औद्योगिक दृष्टि से विकसित जिलों की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो।
निवेश की अपार संभावनाएं- बालोतरा जिले में होटल एवं रिसोर्ट, कृषि प्रसंस्करण, पेट्रोे हब, गारमेन्ट, पर्यटन, टैक्सटाइल एवं अन्य कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना है। राज्य सरकार की ओर से अधिकाधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की विभागीय योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *