झालावाड़। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा शिक्षा ऋण तथा लघु व्यवसाय ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज मय प्रोजेक्ट रिपोर्ट कार्यालय में 14 नवम्बर 2024 को सायं 5 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर ने बताया है कि वर्ष 2024-25 के लिये अल्पसंख्यक समुदाय को व्यावसायिक ऋण के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई, शिल्पकार एवं हथकरघा वाले अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऋण आवेदन के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, समस्त स्रोत से परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है। साथ ही शिक्षा ऋण के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जमा कराई गई फीस की रसीदें आदि दस्तावेज भी आवश्यक है।
अल्पसंख्यक ऋण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर
ram