कोटा। अंतर विभागीय समन्वय एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) मुकेश चौधरी की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि गौशालाओं में मौजूद सभी पशुओं का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुके कार्यों की गुणवत्ता की जांच विभागीय समिति से करवाई जाए और जारी कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित सर्वे और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के तहत चल रहे सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण भी न्यूनतम समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, जिससे आमजन की संतुष्टि सुनिश्चित हो सके।
बैठक में एडीएम शहर अनिल सिंघल ने दशहरा मेले की व्यवस्थाओं पर विशेष तौर से कहा कि कोटा का दशहरा मेला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निरंतर आपसी समन्वय कर मेले की व्यवस्था को सुचारू और भव्य बनाएं।
बैठक में अतिरिक्त सहायक कलक्टर हुकुम कँवर, कोटा नगर निगम उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी एवं कोटा दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मजहर इमाम, कोटा विकास प्राधिकरण की विशेष अधिकारी मालविका त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर विभागीय समन्वय एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक
ram


