झालावाड़। कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत तीन दिवसीय अर्न्तराज्यीय कृषक भ्रमण के तहत जिले से 50 कृषकों के भ्रमण दल को सोमवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाशचन्द मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
आत्मा योजना की उप परियोजना निदेशक शालू कुमारी मीना ने बताया कि जिले के किसानों को बूंदी, कोटा एंव सवाईमाधोपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उत्कृष्टता एवं अनुसन्धान केन्द्रों आदि में अपनाई जा रही नवाचार संबंधी गतिविधियों की जानकारी हेतु भ्रमण करवाया जावेगा। भ्रमण दल रवानगी के दौरान सहायक निदेशक कृषि विस्तार भूपेन्द्र सिंह, मोना राठौर, सुनिता नागर, कृषि विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आत्मा योजनान्तर्गत 50 कृषकों के भ्रमण दल को किया रवाना
ram


