फलोदी। शहर के मरहूम एम मुस्तफा खिलजी की वफात के अवसर पर सोनाली नर्सिंग होम फलोदी में नागोरी तेलियांन समाज फलोदी के तत्वाधान में सर्व समाज के सहयोग से 141 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया ,जिसमें फलोदी राजकीय जिला अस्पताल टीम व जोधपुर मथुरादास माथुर की टीम ने रक्त संग्रहित किया।
इस अवसर पर फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, नगरपरिषद सभापति पन्नालाल व्यास, उपसभापति सलीम नागोरी ,अभिषेक चौधरी, प्रकाश छंगाणी, एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, भामाशाह मेघराज कला, एडवोकेट सिकंदर घोसी, एडवोकेट कंवरलाल मेघवाल ,मौलाना गुलाम , डॉक्टर जितेंद्र मीणा, अशोक पत्रकार, प्रदीप गुचीया, कासम खान ,पार्षद अरुण कुमार आदि ने शिरकत की। सभी मेहमानों का नागोरी तेलियांन समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम पश्चात आयोजन कमेटी व नागोरी तेलियांन समाज के युवा व बुजुर्गों द्वारा सभी रक्तदाताओ व आए हुए मेहमानों का आभार जताया गया।