धरियावद। नवरात्री के चलते दशमी त्यौहार को लेकर धर्म नगरी में स्थित राजमहल माँ बायण माँ के परिसर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान धरियावद द्वारा विजय दशमी का आयोजन रखा गया।
जिसमे माँ बायण के परिसर में धरियावद राजमहल के ठाकुर सा.भानु प्रताप सिंह राणावत पारेल ठिकाना से ठा.सा.दिग्विजय सिंह राणावत सहित क्षत्रिय महा सभा की और से भगवान राम की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम से आवाद लेकर सस्त्र पूजन कर अश्व की पूजा की गई । जिसके बाद राजमहल से नगर भृह्मण हेतु राजपूती पोशाक पहन गोड़े नगारे सहित नगर में जुलुस निकाल गया जिसमे भव्य जुलुस का जगह जगह भगवान राम की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर एव ठाकुर सा का तिलक लगा कर समान किया जिसमे धरियावद राजमहल के पूर्व प्रधान स्व.पन्ना लाल जी सा कोठारी कामदार की परिवार से एव नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। जुलुस नगर के मुख्य बाजार होते हुवे पुनः राजमहल पहुचा जहा सभा रखी गई। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा भानु प्रताप सिंह राणावत क्षत्रिय महा सभा संसथान धरियावद के संरक्षक एव मुख्य अतिथि बोहेड़ा ठा. सा.हनुमान सिंह ,विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय महा सभा संसथान के ठा.सा.दिग्विजय सिंह राणावत ठी.पारेल ,ठा पुखराज सिंह राणावत बिल्लू बना वावडी वाले कुँवर भूपेन्द्र सिंह राणावत शानू बना पारेल पूर्व विधायक नगराज मीणा उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा क्षत्रिय महासभा के युआ अध्यक्ष ठिकाना लिम्बरवाड़ा से ठा.सा.योगेन्द्र सिंह राणावत धरियावद नगरपालिका चेयरमैन के बी मीणा वाईस चेयर मेन अनिल वक्तावत रहे। जहा क्षत्रिय महा सभा संसथान की और से सभा का आयोजन रखा गया जिसमे शिक्षा को लेकर जोर दिया गया साथ ही अछे अंक से पास होने वाले सहित को प्रसंसा पत्र मेमोन्ट देकर समानीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ठिकाना पारेल से नरेंद्र पाल् सिंह राणावत ने किया वही सभा के समापन के बाद स्नेह भोज रखा गया।

धरियावद राजमहल में विजय दशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया
ram