बीएमएस का प्रथम जिला अधिवेशन रविवार को, केंद्रीय मंत्री शेखावत आएंगे

ram

फलोदी। भारतीय मजदूर संघ जिला-फलोदी का प्रथम जिला अधिवेशन आज 13 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। टाउन हॉल नगर परिषद, फलोदी में होने वाले भारतीय मजदूर संघ के प्रथम जिला अधिवेशन में मार्गदर्शन जगदीशसिंह विभाग संघचालक आरएसएस, अतिविशिष्ट अतिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत सांसद जोधपुर एवं केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री होंगे, जबकि मुख्य अतिथि पब्बाराम विश्नोई विधायक फलोदी और अध्यक्षता करणसिंह राजपुरोहित जिला संयोजक भा.म.सं. फलोदी, जिलाध्यक्ष डिस्कॉम श्रमिक संघ जोधपुर करेंगे।

इस कार्यक्रम में नारायणसिंह राजपुरोहित प्रदेश उपाध्यक्ष भा.म.सं. राजस्थान स्वागताध्यक्ष मेघराज कल्ला जिलाध्यक्ष विप्र फाउण्डेशन, वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुराम भादू सरपंच प्रतिनिधि ढढू होंगे। वहीं मुख्य वक्ता गोरीशंकर व्यास प्रदेश कार्य समिति सदस्य, प्रभारी असंगठित क्षेत्र जोधपुर-बीकानेर संभाग, विजयसिंह वाघेला उप महामंत्री भा.म.सं. राजस्थान, पुखराज विश्नोई कार्यसमिति सदस्य भा.म.सं. राजस्थान, लवजीत पंवार संभाग संगठन मंत्री भा.म.सं. राजस्थान, धर्मेन्द्र सांखला अध्यक्ष राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, जेठाराम डूडी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ, जगदीश दाधीच राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश अध्यक्ष जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ, रामकरण रियाड़ राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विद्युत, मती भंवरीदेवी चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आंगनवाड़ी प्रदेश महासंघ राजस्थान, सतीश राठौड़ डिस्कॉम महामंत्री जोधपुर बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

जिला अधिवेशन के साथ जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ जिला फलोदी, वृत जोधपुर, भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ, विद्युत ठेका कर्मचारी संघ, राजस्थान आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ, राशन डीलर संघ का अधिवेशन संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर करन सिंह राजपुरोहित, फिरोज खान, महेश पंवार, रमेश नायक, प्रेमलता जीनगर, अरुण कुमार कपूरचंद माली, कैलाश विश्नोई, नेताराम माली, ओम प्रकाश विश्नोई, कमल जीनगर, पदमाराम देवड़ा, इमरताराम, देवी सिंह भाटी, हनुमान खिलेरी आदि एक सप्ताह से जुटे हुवे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *