अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने पर ली सीएलजी सदस्यों की मीटिंग

ram

सवाई माधोपुर। त्यौहारी सीजन के चलते सवाई माधोपुर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा द्वारा जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ हरसोउल्लास के साथ त्यौहार मनाने की अपील की, इस दौरान उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह का उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी ओर शहर की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो उठायेगी ,पर शहर कि कानून व्यवस्था खराब नही करने देगी।

इस पर सीएलजी सदस्यों ने शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का भरोसा दिया । बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने शहर में कुछ जगहों पर यातायात व्यवस्था में सुधार करने एंव शहर के कुछ इलाकों में चल रही अवैध मादक पदार्थो की बिक्री एंव सेवन पर रोक लगाने की मांग की ,जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जल्द ही अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाकर मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों को हवालात में डालेगी , साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बहाल किया जायेगा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस किसी भी तरह का अपराध करने वाले को नही बख्शेगी ओर सख्त कार्यवाही करेगी । इस दौरान शहर की कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था को लेकर सीएलजी सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए । बैठक के दौरान कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *