ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का विधायक शिमला नायक ने दौरा किया

ram

घड़साना। घड़साना में बुधवार को हुई भारी ओलावृष्टि से प्रभावित हुए क्षेत्रों का आज क्षेत्रीय विधायक शिमला नायक ने दौरा कर चक 21 ए एस 2 डी डी 2 जेएसम सहित चकों के खेतों में पक्की हुई ग्वार मुग नरमा कि फसले 90% तक नुकसान हुआ है विधायक ने क्षेत्र के किसानों को विश्वास दिलाया कि जितना भी हमारे क्षेत्र में प्राकृतिक ओलावृष्टि कि मार से पक्की हुई हमारी फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका सरकार से ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलवाने कि हर सम्भव कोशिश करुंगी किसान अपनी फसलों को 6 महीने तक आपने बच्चों कि तरह लालन-पालन कर्ता है विधायक शिमला जी के साथ घड़साना तहसीलदार अजयपाल, हल्का पटवारी और युवा कांग्रेस नेता सरवर जसलेरा पुर्व सरपंच मोहन लाल समशाद खान किसान सन्तोष कुमार ओमप्रकाश राजुराम बनवारी लाल जसराम जी सहित अनेक किसान मोजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *