जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये एंटी लार्वा गतिविधियां जारी

ram

सवाई माधोपुर। डेंगू के प्रति जागरूकता व नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभावी कदम उठा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू व मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों को लेकर नियमित गतिविधियां की जा रही है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये एंटी लार्वा गतिविधियां करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने आमजन से अपील की है कि जागरूक बनें, स्वच्छता अपनाएं और मौसमी बीमारियों से बचें।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी ने बताया कि विभाग द्वारा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एन्टी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियां की जा रही हैं, टंकियों में टेमिफॉस, गंदे पानी मे एमएलओ डाला जा रहा है, सोर्स रिडक्शन व फोगिंग की जा रही है साथ ही बुखार के रोगियों की स्लाइड बनाई जा रही है। डेंगू बुखार के इलाज में थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों से संबंधित परेशानी एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नंबर 07462-235011 पर सम्पर्क कर सकते है।

डेंगू बुखार के लक्षण:- ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढऩा, सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना, जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना, गले में हल्का-सा दर्द होना, शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना आदि इसके लक्षण है। डेंगू गलत इलाज से जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र से उपचार करवाना चाहिए।
मच्छरों को पैदा होने से रोके:- डेंगू के बचाव के लिए मच्छरों को पैदा होने से रोकें और खुद को काटने से भी बचाएं। कहीं भी खुले में पानी जमा न होने दें, साफ पानी भी गंदे पानी जितना ही खतरनाक है। क्योंकि एडीज मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है। पानी पूरी तरह ढक कर रखें, कूलर, बाथरूम, किचन आदि में जहां पानी रुका रहता है, वहां दिन में एक बार मिट्टी का तेल डाल दें या नियमित सफाई करते रहें। कूलर का पानी रोज बदलें। छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें या उलटा करके रखें। पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। घर के अंदर सभी जगहों में सप्ताह में एक बार मच्छरनाशक दवाई का छिडक़ाव जरूर करें।

डेंगू बुखार से बचाव:- आउटडोर में पूरी बांह की शर्ट, जूते, मोजे और फुल पैंट पहनें। खासकर बच्चों के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें। मच्छर गाढ़े रंग की तरफ आकर्षित होते हैं, इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनें। तेज महक वाली परफ्यूम लगाने से बचें क्योंकि मच्छर किसी भी तरह की तेज महक की तरफ आकर्षित होते हैं। कमरे में मच्छर भगाने वाले स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। मस्किटो रेपलेंट को जलाते समय सावधानी बरतें। इन्हें जलाकर कमरे को एक-दो घंटे के लिए बंद कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *