जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम 2024 का आयोजन गुरूवार को आरपीएससी के पूर्व चेयरमेन श्याम सुन्दर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं को प्रथम स्थान दिया गया है एवं उनको नारी शक्ति के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे आजादी से पूर्व महिलाओं को कुछ कुरूतियों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आज हमारी संस्कृति के अनुरूप महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। वर्तमान में निजी विद्यालयों की अपेक्षा राजकीय विद्यालयों में बच्चों का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के पूर्व अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह गौड़, संजय जैन ताऊ, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला आदि ने सम्बोधित करते हुए बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सीताराम मीणा ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं को हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना एवं उनका सम्मान करना है। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा एकल एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। अंत में अजय जैन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *