सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई, निरीक्षण के निर्देश

ram

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गत दिनों बैठक में दिए निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने उपखण्ड अधिकारियों को सप्ताह में एक बार ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई, निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। वीसी के माध्यम से विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून में अतिवृष्टि से हुए आवास या अन्य नुकसान के प्रस्ताव तैयार करने संबंधी कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि मरम्मत, मुआवजा इत्यादि प्रक्रियाएं समय पर सम्पादित की जा सकें। गिरदावरी कार्य भी तीन दिन में पूर्ण करवाएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रों में कृषि उपज मंडियों का निरीक्षण कर किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि आगामी दिनों फसल की आवक के दौरान समस्या नहीं आए। पर्व त्योहारों पर शोभायात्रा इत्यादि निकाले जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। विद्युत तारों की पर्याप्त ऊंचाई, खुले तारों व ट्रांसफार्मर इत्यादि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। रूट मार्च एवं सघन निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई गई मरम्मत, रखरखाव कार्यों का निरीक्षण करें। क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार वीडियोग्राफी कराते हुए सुनिश्चित कराएं।

विकास अधिकारी माह में दो राजस्व ग्रामों का निरीक्षण करें। उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर सरकारी योजनाओं के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शीघ्र कराएं। वीसी में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *