झालावाड़। राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने एवं निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापना हेतु प्रेरित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्ट समिट 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 21 अक्टूबर 2024 को राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 का आयोजन होटल मानसिंह पैलेस कोटा रोड़ झालावाड़ में किया जाएगा। जिसमे प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किये जायेंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अमृत लाल मीणा एवं रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. विजय द्वारा अवगत करवाया गया की अब तक कुल 20 एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है। जिससे निकट भविष्य में लगभग 250 करोड़ का निवेश तथा 850 लोगो को जिले में रोजगार मिलने की संभावना है।
कार्यक्रम हेतु प्रतिदिन कार्यालय से जिले के संभावित निवेशकों, उद्योग एवं व्यापार संघों, मध्यम एवं वृहद उद्योगों, प्राईवेट हॉस्पिटल, होटल्स इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क स्थापित कर जिले में अधिक से अधिक निवेश हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 के लिए 20 एमओयू के प्रस्ताव हुए प्राप्त
ram