पाली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकेण्डरी स्तर 2024 का आयोजन 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को दो पारियों में जिला मुख्यालय के 20 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकेण्डरी का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर को दो पारियों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पारी प्रातः 9 से मध्यान्त 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी अपराहं 3 बजे से सायं 6 बजे तक जिला मुख्यालय पर 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके सफल आयोजन एवं संचालन के लिये कोषाधिकारी राकेश कुमार को कोषाधिकारी परीक्षा के रूप में नियुक्त किया है।
उन्होंने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करने के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी जिले में परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था को कॉर्डिनेट करते हुए समन्वयक परीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर पाली एवं जिला पुलिस अधीक्षक से निरंतर सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मंत्री ने सभी संबधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन के लिये आवश्यक निर्देश जारी किये है।