जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगा इंडिया गठबंधन : पायलट

ram

टोंक। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, विधायक टोंक सचिन पायलट ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी, वही कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पायलट सोमवार को टोंक में चिकित्सक स्व. अजमल सईदी की धर्म पत्नि सादिका बेगम के हुए निधन पर उनके शोकसन्तप्त परिजन फैसल सईदी, जमील सईदी, नवेद सईदी एवं सऊद सईदी आदि से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने उनके निवास पर पहुंचे थे। तत्पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए उपरोक्त बात कही। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के दस साल के शासन में देश की जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, यह अब बदलाव का चुनाव है, जिसमें कांग्रेस हरियाणा एवं कश्मीर में चुनाव जीतेगी। हरियाणा-जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक में इस बाबत फैसला किया जावेगा।

उन्होने राजस्थान की भजन लाल सरकार को लेकर कहा कि दस माह बीत चुके है, लेकिन सरकार कहीं दिखाई नही दे रही। यह अनिश्चतता की सरकार है, जिसकी सत्ता का केन्द्र दिल्ली है। उन्होने राजस्थान में होने वाले उप-चुनावों में भी सभी सीटें जीतने का दावा किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, लक्ष्मण चौधरी गाता, दिनेश चौरासिया, कमलेश चावला, जर्रार खान, माया सुवालका, कैलाशी देवी मीणा, तुलसीराम मीणा, अजीज कुरैशी, फौजूराम मीणाा, हंसराज फागणा, मुकेश मीणा, कैलाश चावला, सुनील बंसल, मणीन्द्र बैरवा, हंसराज गुंजल, सै. मेहमूद शाह, फिरोज शाह, नईमुद्दीन अपोलो, एड. मूलचंद बैरवा, पार्षद शब्बीर अहमद, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, युसूफ यूनिवर्सल, सलीमुद्दीन खान, हंसराज गाता, सतवीर गुर्जर, मो. अजमल देवपुरा, ज्ञान सिंह सांसी, कुलदीप सिंह राजावत आदि ने भी शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *