झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा गत 1 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह का समापन कार्यक्रम सोमवार को जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी के मुख्य आतिथ्य में सांई मानसिक विमन्दित आवासीय विद्यालय एवं पुनर्वास गृह झालावाड़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख ने उपस्थित बच्चों को अपने जीवन में सुविचार अपनाने एवं बुजुर्गों का आदर व सम्मान करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ प्रतिभा छुपी होती है। उन्होंने कार्यक्रम में मानसिक विमंदित बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर उनके प्रयासों को सराहा। उन्होंने इन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी बच्चों के मन की इच्छाओं को जानकर एवं समझकर आगे बढ़ने में उनकी सहायता करने की बात कही।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने समाज कल्याण सप्ताह के प्रत्येक दिन आयोजित की गई सभी गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी देते हुए सहयोग करने वाली संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं सांई मानसिक विमन्दित आवासीय विद्यालय के बच्चों तथा अन्य छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य तथा लघु नाटिका की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया, बाल कल्याण समिति की सदस्य पूर्णिमा सिकरवार, बबली मीणा, गजेन्द्र सेन, विकलांग संघ के अध्यक्ष राजू शर्मा, हेमन्त शर्मा, विष्णु कुमार, महावीर सिंह, प्रतिमा चौहान, संजय शर्मा सहित सांई मानसिक विमन्दित आवासीय विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।