पाली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति के अवसर पर समाज कल्याण सप्ताह के अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के शुभारंभ सेवा समिति वृद्धाश्रम पाली में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने सप्तनीक वृद्धजनों को सम्मान कर उनको भोजन करवाया और इस अवसर पर बुजुर्गाे की सेवा करने वाले और सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया और इस अवसर पर उनका आर्शीवाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी जड है सभी को इनका ध्यान व सम्मान करना चाहिये सभी फूल पत्तियों आदि का ध्यान रखते है लेकिन जडो पर ध्यान कम देते है तो हमे जडो ंका भी ध्यान रखना चाहिये ताकि इनका आशीर्वाद मिलता रहे उन्होंने कहा कि आज हम जो भी है इनकी बदौलत है।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम सिंह भाटी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि हमे बुजुर्गाे की सेवा करनी चाहिये ताकि इनका आर्शीवाद हमें मिलता रहे साथ ही उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव बुजुर्गाे ,महिलाओं , बच्चों की सेवा के लिये तत्तपर है। इस अवसर पर बुजुर्ग अपने बीच जिला कलक्टर को पाकर प्रफुल्लित हुये और जिला कलक्टर को भोजन करवाते देख खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम मे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक , जेपी अरोडा ने अतिथियों का स्वागत किया और सम्बोधित कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व उपसभापति , मूल सिंह भाटी , सेवा समिति के प्रमोद जैथलिया ,राजेन्द्र मेहता , सुशील कोठारी , कांतिलाल सभी ने इस कार्य में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर सेवा समिति में वृद्वजन व अन्य लोग मौजूद रहे।

हम जो भी है बुजुर्गाे की बदौलत, इनका रखें ध्यान : कलक्टर मंत्री
ram