दौसा। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने चिकित्सा विभाग को डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के उपचार एवं रोकथाम के लिए विशेष सर्तकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं व अन्य महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने जिले में मौसमी बीमारयिों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समय बीमारियों के लिहाज से काफी संवेदनशील है। इस समय मलेरिया,, डेंगू एवं अन्य बीमारियों के फैलने की काफी आशंका रहती है। इसलिए चिकित्सा विभाग विशेष सतर्कता बरतें और जिला स्तर से लेकर सब सेंटर तक की पूरी मशीनरी को सतर्क रखें। सभी चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्साकर्मियों एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखें। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर राज्य सरकार भी काफी गंभीर है और निरन्तर मॉनिटिरिंग की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि जिले में मलेरिया का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। सितम्बर माह के अंत तक डेंगू के 218 मरीज सामने आए हैं। डेंगू को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह सतर्क है और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक इसके लिए इलाज की पुख्ता व्यवस्था है।
जिला कलक्टर ने आमजन से जुड़े प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्र्तविभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर निस्तारण करें। उन्होंने बजट घोषणाओं की वर्तमान क्रियान्विती और भूमि आवंटन की वस्तु स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने राइिंजंग राजस्थान-2024 के तहत जिले में निवेशकों के साथ एमओयू की वर्तमान प्रगति एवं तैयारियों के बारे में चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल, रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक प्रकरणों का समयबद्ध संतुष्टीदायक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल के जिन प्रकरणों के निस्तारण से परिवादी संतुष्ट नहीं है, उनका दुबारा परीक्षण करें और नियमानुसार संतुष्टीपूर्ण निस्तारण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा मूलचंद लूनिया, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी राधेश्याम बैरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।