कोटा। अंतर-विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। कलक्टर ने विभागों को उनकी जिम्मेदारियों को और प्रभावी ढंग से निभाने के निर्देश दिए जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिले।
डेंगू और स्क्रब टायफस की रोकथाम के लिए चल रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी को निर्देश दिए कि वे पिछले पांच वर्षों के मौसमी बीमारियों के आंकड़ों के आधार पर एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी चिकित्सा सुविधाओं में सुदृणीकरण की आवश्यकता है, उन क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए।
स्वच्छता और दशहरा मेले की तैयारी पर जोर
कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता, आवारा मवेशियों पर रोकथाम और दशहरा मेले के दौरान सभी जिम्मेदारियों को नगर निगम द्वारा गंभीरता से निभाया जाए। पीएचईडी को जल आपूर्ति के पानी की नियमित सैंपलिंग के निर्देश दिए गए। जहां भी पानी की गुणवत्ता खराब पाई जाती है वहां तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएचईडी पाइपलाइन से संबंधित जहां भी कार्य कराती है वहां समय पर सड़कों की पुनः मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
कृषि विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत कृषि प्रशिक्षण का निर्देश
कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय से समन्वय कर छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को नौनेरा बांध के डूब क्षेत्र की पुनः समीक्षा करने को कहा। सीएडी और पीडब्ल्यूडी को विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने और और खराब गुणवत्ता वाले कार्यों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिक्षा और अन्य विभागों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने शिक्षा विभाग को जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित करने एवं उनकी मरम्मत कराए जाने संबंधी आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के मामलों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला, नगर निगम आयुक्त उत्तर अशोक त्यागी, नगर निगम आयुक्त दक्षिण अनुराग भार्गव, सहायक कलक्टर हुकुम कंवर, केडीए सचिव कुशल कोठारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतर-विभागीय समन्वय समिति और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक
ram