तम्बाकू सेवन के घातक परिणामों के प्रति जन-जागरूकता बेहद ज़रूरी : सीएमएचओ

ram

जयपुर। जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से “तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन” 2.0 चलाया जा रहा है। कैम्पेन के 60 दिवसीय कार्ययोजना के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने मीडिया को बताया कि कैम्पेन के तहत युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

कार्य योजना के तहत जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन सहित कई नवाचार किए जाएंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठकों में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार करने की भी योजना बनाई गई है।

प्रत्येक पंचायत में रोल मॉडल बनाए जायेंगे, जोकि आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने हेतु प्रेरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर स्टैकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही और कम्युनिटी मोबलाइजेशन आदि गतिविधियां की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *