बजट घोषणाओं का हो त्वरित क्रियान्वयन, आमजन को मिले समयबद्ध लाभ : सुराणा

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय से इस तरह काम करें कि जिले के विकास से जुड़ी योजना-परियोजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन हो तथा सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्यों का आमजन को समुचित एवं समयबद्ध लाभ मिले।

जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान जिले से संबंधित बजट घोषणाओं, विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों, लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय व विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने कहा कि यदि किसी विकास कार्य के लिए अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता यदि कम हो या नहीं हो तो विभाग के पहले से चल रहे कार्यालय में आवश्यकतानुसार दो-तीन मंजिला भवन बनाकर भी काम किया जा सकता है। हमें इस संबंध में प्रेक्टिकल एप्रोच के साथ काम करना होगा। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी घोषणाएं जल्दी से जल्दी मूर्त स्वरूप लें।

उन्होंने जिले से संबंधित विभिन्न बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा की और कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में प्रोएक्टिव एप्रोच के सााथ काम करें। विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि-आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने जिला कलक्टर को बजट घोषणाओं को लेकर अब तक की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कलक्टर ने इस दौरान जन सुनवाई, संपर्क पोर्टल तथा लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त होने वाली जन समस्याओं के गंभीरतापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि समस्या चाहे किसी भी माध्यम से प्राप्त हो, उसका संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण हमारी प्राथमिकता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक पेंडेंसी शून्य होनी चाहिए और प्रकरणों का क्वालिटी डिस्पोजल हो।

इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएचईडी स्रोतों के विद्युत कनेक्शन जल्द करने, जल जीवन मिशन के कामों में तेजी लाने, लंबित कृषि कनेक्शनों में तेजी लाने, ई-फाइल व्यवस्था में त्वरित डिस्पोजल करने, मिशन कर्मयोगी में कार्मिकों के रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान कार्ड वितरण में तेजी लाने, नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कार्य समुचित ढंग से सुनिश्चित करने, सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाने, जिले में लगाए गए पौधों के सर्वाइवल के लिए समुचित प्रयास करने, ग्रामीण हाट स्थापना एव ंराइजिंग राजस्थान सम्मिट को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने, गेजेटियर के लिए सूचनाएं समय से भिजवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

बैठक में चूरू एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडिशनल चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट) राममूर्ति, एसीईओ चैनाराम, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, उप वन संरक्षक भवानी सिंह, डीटीओ ओमसिंह, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष कुमार महर्षि, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *