‘पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न’

ram

बूंदी। पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क किया जा रहा है। पेच वर्क के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। हिंडोली क्षेत्र में चंबल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए पीएचईडी द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनुमति लेकर ही रोड कटी जाए। बिना अनुमति रोड काटने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

उन्होंने उपखंड अधिकारी केशवरायपाटन को निर्देश दिए कि केशोरायपाटन चौराहे पर बनाए जा रहे आरओबी के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्राप्त राशि संबंधित को उपलब्‍ध कराई जाए। साथ ही आरओबी के आस पास के अतिक्रमण भी हटवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुविधाओं का निर्माण करवाया जाना है, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी सामंजस्य बैठाकर कार्य करें, ताकि इस कार्य में प्रगति लाई जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत लगाए पौधों की सभी विभागों द्वारा जिओ टैगिंग आवश्‍यक रूप से करवाई जाए। उन्‍होंने कहा कि 200 से अधिक पौधों की सार संभाल के लिए मनरेगा के तहत श्रमिक नियोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में पौधों के लिए स्थापित ट्यूबवेल के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत निगम समन्वय बनाकर कनेक्‍शन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नौनेरा पेयजल परियोजना के तहत के.पाटन एवं लाखेरी क्षेत्र में वांछित भूमि आवंटन के लिए प्रस्‍ताव भिजवाएं जाएं।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा,सीडीईओ महावीर शर्मा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत मीणा,पीएचईडी के मनीष भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर,जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास,विद्युत निगम के एसई केके शुक्ला, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *