पावटा। कस्बे के ग्राम पंचायत जवानपुरा की जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंटकर उनको आमजन की विभिन्न समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता पवन शर्मा ने बताया की ग्राम जवानपुरा में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल टंकी कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है और ग्राम के मुख्य रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे है। ज्ञापन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों की कमी एवं आमजन को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई। सांसद राव राजेन्द्र ने आमजन की जन समस्याओं को देखते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

सांसद राव राजेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंट, आमजन की विभिन्न समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
ram