सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान चलाकर बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को चिकित्सा विभाग सुमेरपुर द्वारा मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और बीमारियों के प्रति सतर्क जागरूक रहने का आह्वान किया। मच्छर जनित मौसमी बीमारियों के रोकथाम के संदर्भ में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने कहा की मलेरिया एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है, जो की प्लास्मोडियम नामक परजीवी से मनुष्यों में फैलता है। इसी तरह डेंगू संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होती है। डेंगू बुखार, जिसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। डाक्टर चुंडावत ने बताया की वर्षा ऋतु के अंतिम समय में अच्छी बरसात के कारण जल जमाव के कारण डेंगू मलेरिया जैसे जल जनित मच्छर जनित बुखार के मरीज बढ़ रहे है। ऐसे समय में हमे विशेष सावधानी रखनी चाहिए ताकि मच्छर नही काटे जिससे हम डेंगू मलेरिया से बच सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर कुलदीप सिंह देवड़ा ने बताया की पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। आम जन को डेंगू मलेरिया जैसे भयावह बुखार के बारे में सजगता बरतनी चाहिए।ताकि हम इस प्रकार के जानलेवा बीमारी बच सके तथा समुदाय को भी बचा सके। इस मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आम जन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की बीमारियों से बचाव ही महत्त्वपूर्ण उपाय है। आम जन इन विषयों को ध्यान में रखकर सुमेरपुर ब्लॉक को डेंगू मलेरिया से बचाव कर सकते है।
डेंगू से बचाव एवं रोकथाम
घर घर दस्तक दे रही मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विभिन्न उपाय के माध्यम से बच सकते हैं। जिसमें अपने घर या ऑफिस के आसपास पानी इक्कठा नही होने दे।सभी पानी की टंकी जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखें । गुलदस्तों पानी का बर्तन फ्रीज एवं कुलर का सारा पानी सप्ताह में एक बार पूरी तरह से खाली कर दें और उन्हें सुखाकर फिर से उपयोग करें। ऐसे कपड़े पहने जो शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढक सके। डेंगू रोग के लक्षण होने पर चिकित्सा की परामर्श से और बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई दवा ना ले।
डेंगू मलेरिया बुखार के लक्षण
चिकित्सा विभाग के अनुसार इस दौर में तेज बुखार,सर दर्द बदन दर्द,मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द से पता लग सकता है। इसी प्रका आंखों के पिछले भाग में दर्द होना,शरीर पर लाल चकत्ते हों सकते हैं।
डेंगू होने पर क्या करे
भयांवक फैल रही मौसमी बीमारियों को लेकर सावधानी बरतना अति आवश्यक हैं। कई प्रकार की वायरल इस मौसम में दस्तक दे रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां लोगों में फैल रही है। सभी बीमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय परामर्श लेना,अधिक मात्रा में पानी पीना, पोस्टिक आहार का सेवन करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा आराम करें। अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करते हुए सरकारी चिकित्सालय में उपचार करावे।
चिकित्सकों ने मरीजों को दी सलाह
स्वास्थ्य चिकित्सा टीम ने रविवार को सुमेरपुर CHC में बुखार से पीड़ित भर्ती मरीजों से मुलाकात कर जांच की। इस दौरान निरीक्षण कर स्वस्थ हो चुके मरीजों को छुट्टी देते हुए डाक्टर कुलदीप सिंह देवड़ा ने विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी।



