एमएसपी पर सोयाबीन खरीद शुरू करवाने एवं फसल बीमा की राशि के लिए किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

ram

झालावाड़। जिले में एमएसपी पर सोयाबीन की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर एवं फसल बीमा की राशि के लिए भारतीय किसान संघ अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
भारतीय किसान संघ ने बताया कि केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद 4800 के लगभग घोषित की है लेकिन इसकी घोषणा मात्र ही रह गई अभी तक पंजीयन की कार्रवाई नहीं हुई लेकिन सरकार सोयाबीन की सरकारी खरीद को लेकर गंभीर नहीं हो रही है। यदि सरकार ने इस बार खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं की तो किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। किसान सोयाबीन 3800 से लेकर 4200 तक बेचने में मजबूर हो रहे हैं. वर्तमान समय में बे मौसम बरसात की वजह से किसानों की कटी हुई फसले खेतों पर पड़ी हुई थी और वह बरसात की वजह से सड़ने लग गई किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से बीमा करवा रखा लेकिन इस समय क्रॉप इंश्योरेंस एप्प बंद कर रखा है व टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही है.इस दौरान मांगों का ज्ञापन जिला कलक्टर के नाम का तहसील दार रायपुर गणेश शर्मा को सौपा कर निवेदन
किया गया कि जल्द से जल्द किसानो की समस्याओं
समस्याओं का समाधान करने का निवेदन भी किया साथ ही आंदोलन करने की राह अपनाने की चेतावनी भी दी गई.
आंदोलन के लिए एकत्रित होंगे किसान: जिला संगठन मंत्री कुलवीर सिंह ने बताया कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ो की तादाद में किसान 30 सितम्बर को समय 12:00 बजे कृषि उपज मंडी रायपुर में एकत्रित होंगे.इस बार
भारतीय किसान संघ के द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने व उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे एवं अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे.
यह थे उपस्थित :-प्रांत पशुपालन व डेयरी प्रमुख कृष्ण पाटीदार संभाग कार्यालय मंत्री मनोहर लाल दांगी, संभाग सह मंत्री मुकेश मेहर जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर जिला सहकारिता प्रमुख जगदीश प्रसाद शर्मा जिला सह मंत्री राम नारायण दांगी जिला कार्यालय मंत्री रामलाल डांगी जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम डांगी जिला जल संरक्षण प्रमुख पीरू सिंह पवार जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर,
पिडावा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद सिंह हरनावदा गजा सुनेल तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा, बकानी तहसील अध्यक्ष रामबाबू पाटीदार झालरापाटन तहसील अध्यक्ष घनश्याम डांगी तहसील मंत्री गोपाल डांगी पीरु लाल चौधरी बालचंद डांगी शंभू सिंह राजपूत भूपेंद्र पाटीदार तहसील प्रचार प्रमुख भेरूलाल पाटीदार राम सिंह नानूराम लोधा तूफान सिंह, राम नंदकिशोर रामदयाल रायसिंह लोधा घनश्याम पाटीदार राधेश्याम दांगी दुर्गा लाल रोडू लाल प्रजापत शंकर लाल डांगी बजरंग डांगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *