फलोदी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 205 प्रकरण निस्तारित जिसमें से 146 लम्बित प्रकरण एवं 59 प्रि-लिटिगेशन के प्रकरण निस्तारित कुल राशि 2 करोड 17 लाख रूपये के राजीनामे द्वारा अवार्ड पारित हुए
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विकान्त गुप्ता अध्यक्ष, जिला सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला एवं सचिव मनिशा चौधरी के निर्देशानुसार 28.9.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। दीपक कुमार सोनी, अध्यक्ष (एडीजे), तालुका विधिक सेवा समिति, फलोदी के निर्देशानुसार 4 बैंचों का गठन किया गया। प्रत्येक बैंच के पृथक-पृथक अध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार सोनी, एडीजे के अतिरिक्त तरूणकात तिवाडी एसीजेएम 01, सुप्रभा देवल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, फलोदी एवं महेन्द्र कुमार मीणा न्यायिक मजिस्टेट, बाप रहे। उक्त फलोदी बैंच संख्या 01 में सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्ता ललित कुमार जोशी एवं फलोदी, बाप एवं लोहावट के राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए कमशः उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार, सुखाराम पिण्डेल एवं भारती फूलफकर ने सदस्य के रूप में लोक अदालत में कार्य सम्पादित्त किया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 205 प्रकरणों में से 146 लम्बित प्रकरणो मे राशि 82 लाख 94 हजार रूपये के अवार्ड पारित किये गये। साथ ही विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित कुल 59 प्रि-लिटिगेशन प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें लगभग कुल राशि 1 करोड 35 लाख रूपये के अवार्ड पारित किये गये। लंबित प्रकरणों में प्रमुखतः 3 प्रकरण एमएसीट एवं 5 वर्श पुराने 14 व 10 वर्श पुराने 2 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार सभी लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन के कुल 205 प्रकरणों में कुल राशि 2 करोड 17 लाख रूपये के राजीनामे द्वारा अवार्ड राशि पारित किये गये। तालुका सचिव यशवन्त कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में स्टेनो रिंकी अरोडा, देवी सिंह, मीनाक्षी व्यास न्यायालय रीडर रमेश पुरोहित, शिव प्रकाश व्यास, जितेन्द्र थानवी, सुनिल बोहरा, गौरव दवे, अमृत लाल एवं न्यायिक कर्मचारी मनोहर सिंह, प्रकाश मीणा, विनोद, चेतनराम भील, विजेन्द्र पुरोहित, रामचन्द्र जीनगर, एवं हरीश छंगाणी, पंकज व्यास एवं एडवोकेट दीपक गौड, गजेन्द्र छंगाणी, जयप्रकाश पुरोहित, हरेन्द्र सिंह, जसवन्त सिंह, कृपाल सिंह, अशोक सुथार, दुर्गेन्द्र सिंह आदि एवं होमगार्ड चंदन सिंह, राजेश, फारूख, सुनिल व्यास एवं विभिन्न बैंक अधिकारिगण व विधुत विभाग अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।



