प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभाराम्भ 02 अक्टूम्बर को

ram

जैसलमेर। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणा अनुसार प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसका राष्ट्रीय स्तर समारोह में 02 अक्टूबर 2024 को उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम को लॉन्च किया जाना प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के सम्बन्ध मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे इस योजना में चयनित पात्र परिवारों को विभागीय योजनाओ से लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें एवं जिला स्तरीय समारोह का बेहतर आयोजन करावें। उन्होने जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनजाति क्षेत्रों के समुदायों के व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस अभियान का आयोजन करवाना सुनिश्चित करने पर बल दिया।

जिला कलक्टर कहा कि इस अभियान के तहत् सम्बन्धित विभागों को जो गतिविधियों पात्र परिवारों के लिए की जानी है उसको सम्पादित करावें। उन्होने अधिकारियों को टीम भावना से गंम्भीरतापूर्वक कार्य कर इसका बेहतर आयोजन करवाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष मंे प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी एवं आयोजन के सम्बन्ध मंे आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद् सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, युआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरूका के साथ ही विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम का उद्देश्य जनाजातीय क्षेत्रों और समुदायों के सामाजिक, अवसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविकास में महत्वपूर्ण सुधार कर उनका समग्र एवं सतत् विकास सुनिश्चित करना है। उन्होने बताया कि इस योजना में जिले में जनजाति बहुलता के 28 गांवो का चयन विभाग द्वारा किया गया जिसमें पंचायत समिति फतेहगढ के 24, जैसलमेर में 03 व भणियाना में 01 ग्राम चयनित है। उन्होने बताया कि अभियान के तहत् जिला स्तरीय समारोह 02 अक्टूबर को उत्कर्ष जैन भवन में किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *