ऐसे कोई डराता है क्या! बार-बार भारत की तरफ से PoK छीनने की धमकी पर संयुक्त राष्ट्र से शहबाज शरीफ की गुहार

ram

यूएनजीए एक ऐसा मंच है जहां पर तमाम मुद्दे उठते हैं, लेकिन पाकिस्तान बार बार कश्मीर का मुद्दा यहां पर उठाने से बाज नहीं आता। इस बार तो खुद शहबाज शरीफने इस मुद्दे को उठाया और इतना ही नहीं भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को भी खतरा बताया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा। वहीं भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया। शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बार-बार पीओके छीनने की धमकी देता है। दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए। शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर का राग अलापते हुए भारत की सैन्य ताकत का भी डर साफ साफ दिखा है।
पाकिस्तान ने दुनिया के सामने फरियाद लगाई है। यूएनजीए में पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। पीओके छीनने की बार बार धमकी दे रहा है। बता दें कि भारत की तरफ से पीओके के प्रति प्रतिबद्धता में लगातार इजाफा हुआ है। देश के गृह मंत्री ने संसद में खड़े होकर साफ कर दिया था कि पीओके हमारा है और इसके लिए हम जान भी दे सकते हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में खड़े होकर सीधे पीओके की जनता को मैसेज दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके के लोगों को पाकिस्तान को छोड़कर भारत के साथ चले आना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ में चुनावी जनसभा में एक दिन पहले ही कहा था कि शांतिपूर्ण चुनावों के जरिए बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *