संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने झंवर तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ram

जयपुर। संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को झंवर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हित में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने बजट में कृषि के विकास एवं किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की जिनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए औचक निरीक्षण एवं जनसुनवाई की जा रही हैं।

विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण

संसदीय कार्य मंत्री ने झंवर तहसील कार्यालय की लैंड रिकॉर्ड शाखा, राजस्व शाखा,ऑफिस कानूनगो शाखा,न्यायिक शाखा एवं संस्थापन शाखा का निरीक्षण किया।

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

संसदीय कार्य मंत्री ने परिसर में स्वच्छता रखने एवं पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए सभी को श्रमदान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने एवं काश्तकारों से जुड़े समस्त कार्य नियत समय में निष्पादित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *