बारां। जिले की जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 जून तिमाही की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के बैंकिंग विकास के आधारभूत आंकड़े, ऋण जमा अनुपात की स्थिति, जिले की वार्षिक साख योजना की जून तिमाही 2024 की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने बैंकिंग सेवा में डिजिटल के उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बैंकों में लम्बित आवेदनों का योजनाबद्ध तरिके से सयमबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित योजनाओं में पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सोलर लाइट योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सम्बंधित योजनाओं में अच्छा कार्य कर आम लोगों के मानदंडों अनुसार अच्छा प्रदर्शन करें ताकि इन योजनाओं से लाभान्वित होने से शेष रहे आमजन को संतृप्त कर संतृप्तिकरण का प्रतिशत बढाया जा सके।
जिला कलक्टर ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयक को वार्षिक साख योजना के महत्व को समझते हुए सरकारी योजना के प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर माइक्रो प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय सभागार परिसर में वार्षिक साख योजना-2024-25 पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर वर्ष की भांति वार्षिक साख योजना 2024-25 को प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए विकास योजनाओं एवं विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन एवं वार्षिक साख योजना में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त निर्देशों तथा गत वित्त वर्ष की बैंक वार अर्जित उपलब्धियों का समावेशन किया गया है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक जनवेद मीना ने बताया कि वार्षिक साख योजना में शाखा स्तर की साख योजना जिले मे कार्यरत जिला समन्वयक, डीडीएम नाबार्ड एवं अग्रणी जिला प्रबंधक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा सरकारी विभागों के सहयोग से तैयार की गई है। वार्षिक साख योजना जिले की विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं एवं संसाधनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें जिले की वार्षिक साख योजना अनुसार प्राथमिक क्षेत्र में कृषि क्षेत्र के रूपये 3413.39 करोड़, उद्योग क्षेत्र के रूपये 1483.04 करोड़ एवं अन्य क्षेत्र के रूपये 153.59 करोड़ कुल रूपये 5050.00 करोड़ के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए है। जिसमें जून तिमाही में सभी प्राथमिक क्षेत्रों की प्रगति 2032.82 रही जो कि वार्षिक लक्ष्य का 40.25 प्रतिशत है। इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी रिजर्व बैंक मृदुला माहेश्वरी, क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी एसएन बैरवा, जिला उद्योग प्रबंधक रविन्द्र वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ सुमन सहित अन्य जिला समन्वयक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

वार्षिक साख योजना 2024-25 की पुस्तक का विमोचन
ram