झालावाड़। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने गुरूवार को ईवीएम वेयरहाऊस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण वेयरहाऊस का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वेयरहाऊस के अन्दर एवं बाहर व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद् आयुक्त को दिए। वहीं वेयरहाऊस के मुख्य शटर की मरम्मत करवाने सहित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में नायब तहसीलदार कनीजा को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक अंकुर शर्मा, वेयरहाऊस प्रभारी डॉ. टी.ए. बन्सोड, भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगीड़ एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ओम पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाऊस का किया त्रैमासिक निरीक्षण
ram