समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक

ram

बालोतरा। अतिरिक्त्त मुख्य शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जाएगा।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
01 अक्टूबर, मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस
समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ 01 अक्टूबर 2024, मंगलवार को 11 बजे पेंशन समाज भवन में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, चिकित्सा एवं दवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें।
02 अक्टूबर, बुधवार को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस
सप्ताह का दूसरा दिन अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जायेगा। प्रातः 10 बजे गांधी उद्यान वार्ड नं.19 परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्काउट एवं गाइड द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का आयोजन होगा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा टेन्ट, माइक पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि./प्रा.शि.) तथा सी.ओ. स्काउट एवं गाइड आपसी समन्वय से संगीत अध्यापक एवं स्काउट एवं गाइड के माध्यम से सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का आयोजन किए जाने की कार्यवाही करेंगें।
03 अक्टूबर, गुरूवार को आपराधिक सुधार दिवस
उप कारागृह बालोतरा में अपराधी सुधार दिवस के रूप में 03 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे मनाया जाएगा। इस अवसर पर बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी बंदियों की परिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं निपटाने में सहायता करना। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अधीक्षक गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओं से समन्वय कर प्रवचन आदि कर मनाया जाएगा।
04 अक्टूबर, शुकवार को बालदिवस
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अपने सभी छात्रावास में शिक्षा विभाग द्वारा सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बाल दिवस मनाया जाएगा।
05 अक्टूबर, शनिवार को महिला कल्याण दिवस
सप्ताह के पांचवें दिन महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सभी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
06 अक्टूबर, रविवार को जन जागरूकता दिवस
सप्ताह के छठवें दिन जन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाना है। आदर्श विद्या मंदिर व सेवा भारती द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनचेतना कार्यक्रम प्रभात फेरी का आयोजन करेंगें। इसमें नशा मुक्ति एवं बच्चों को संस्कारमयी शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करेंगें।
07 अक्टूबर, सोमवार को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं सप्ताह का समापन समारोह
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के अवसर पर सवेरा संस्थान द्वारा दिव्यांगों के अधिकार के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर दोपहर 02 बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *