स्वास्थ्य सेवाओं का हो विस्तार, आमजन को मिले पूरा लाभ : जिला कलक्टर

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित सेठ सूरजमल जालान जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय व वाटर टीटमेंट सेंटर व आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रतनगढ़ तहसीलदार गिरधारी सिंह भी उनके साथ रहे।

जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो तथा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित हो। अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्याप्त चिकित्सकीय परामर्श मिले तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का आमजन को समुचित लाभ मिले। अस्पताल आने वाले लोगों के लिए बैठने आदि के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसी के साथ परिसर में रंग-रोगन कार्य करवाते हुए सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाए व परिसर में साफ-सफाई का समुचित प्रबंध किया जाए।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सक चैम्बर, दवा वितरण केन्द्र, प्रसूता वार्ड, महिला वार्ड, लैब, टोमा सेंटर व आईपीडी का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में खुले नल को ठीक करवाने, मरीजों को गद्दे व तकिया, चादरें स्वच्छ व नियमित उपलब्ध करवाने, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया, जिस पर मरीजों ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, चिकित्सकीय परामर्श, दवा उपलब्धता व जांच आदि की संतोषजनक सुविधा बताई। पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने अस्पताल व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय का अवलोकन कर प्रस्थापन शाखा, अकाउंट सेक्शन, पीसीपीएनडीटी आदि शाखाओं की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में समस्त फाइलें ई-फाइल प्रणाली से ही मूव करें तथा कार्यालय व्यवस्थाओं को प्रबंधित किया जाए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने कार्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर उन्होंने रतनगढ़ मुख्यालय स्थित संगम चौराहे के सौन्दर्यकरण को लेकर अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहे पर सफाई व्यवस्था एवं रंग-रोगन व डेकोरेशन सहित सम्पूर्ण शहर में सौन्दर्यकरण कार्य किया जाए। इसी के साथ उन्होंने रतनगढ़ मुख्यालय पर ही एसटीपी व वाटर ट्रीटमेंट सेंटर व आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट कार्य का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गैनाणी के पानी का समुचित प्रबंधन किया जाए। शहर की जल निकासी व कचरे के प्रबंधन के स्थाई इंतजाम किए जाएं। बरसाती पानी के प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रोजेक्ट का अवलोकन कर कहा कि प्रोजेक्ट कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। बरसाती पानी का अंडरग्राउंड वाटर में रिस्टोरेशन हो ताकि भूजल स्तर बढ़ सके। निर्माण कार्यों में क्वालिटी वर्क मेंटेंन किया जाए। ईओ सहदेव दान चारण ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *