हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अभिनेता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मोदी- थ्री डेज़ ऑन द विंग ऑफ़ मैडनेस’ का हाल ही में सैन सेबेस्टियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रीमियर किया गया। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान डेप ने खुलासा किया कि एम्बर हर्ड के साथ तलाक के दौरान उनकी ज़िंदगी ‘टेलीविज़न सोप ओपेरा’ में बदल गई थी, लेकिन अब वह ठीक हैं। डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ हाल ही में हुई कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी कई चीजों से गुजरे हैं, आखिरकार हो सकता है कि आपकी कहानी किसी सोप ओपेरा में न बदली हो, बल्कि टीवी पर दिखाई गई हो, लेकिन हम सभी उस चीज का अनुभव करते हैं और उससे गुजरते हैं जिससे हम गुजरते हैं।’

टेलीविजन सोप ओपेरा में बदल गयी थी जिंदगी, लेकिन अब ठीक हूं… Johnny Depp ने ऐसा क्यों कहा?
ram