प्रशासनिक अमले को साथ लेकर करेंगे योजनाओं का क्रियान्वयन : संभागीय आयुक्त

ram

कोटा। संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय ने सीएडी परिसर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि पहले भी उन्हें बारां कलक्टर के रूप में उन्हें हाड़ौती क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिला है और संभाग से काफी परिचित हैं।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोटा की एजुकेशन हब के रूप में पूरे देश एक अलग पहचान है। हाड़ौती संभाग में विकास की काफी संभावनाएं हैं, यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, पानी की भी अच्छी उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, पर्यटन, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं तलाशते हुए कोटा संभाग को विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान योजना सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले को साथ लेकर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *