बालोतरा। बुधवार को बालोतरा एवं बाड़मेर जिले का संभाग स्तरीय रैपिड रोविंग सर्वे टीम द्वारा अराबा, कल्याणपुर, घड़ोंई, लोहारों की ढाणी, सुरपुरा, समदड़ी, कर्मावास, देवड़ा, मेली, सिवाना, मिठोडा, धनवा, गुड़ानाल, सिनेर, सिणधरी, गादेसरा, मोतीचरा, सड़ा धनजी, भाटाला, नया नगर क्षेत्रों में अनार, बाजरा, मूंग, मोठ, तिल आदि फसलों का सर्वे किया।
सर्वे के दौरान अनार में जीवाणु अंगमारी रोग, बाजरा में फड़का, कंडवा रोग, तिल में रस चूसक व एंटीगेस्ट्रा लट आदि का प्रकोप निम्न तीव्रता में पाया गया। सर्वे टीम ने मौके पर ही किसानो को प्रबंधन के उचित उपाय बताए।
उन्होने जीवाणु अंगमारी के लिए 45 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड व 2 ग्राम स्ट्रेप्टोसाईक्लीन 15 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करने का सुझाव दिया। साथ ही सफेद मच्छर व हरा तेला के लिए थायामिथोक्साम 25 डब्लू जी दवा 125 ग्राम 300 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी।
सर्वे टीम में कृषि (पौध व्याधि) ए टी सी, रामपुरा के उपनिदेशक बंशीधर रैगर, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार मीणा, कृषि (कीट) ए टी सी, रामपुरा के उप निदेशक डॉ. रमेश कुमार सांप उपस्थित रहे।

संभाग स्तरीय रैपिड रोविंग सर्वे टीम ने किया फसलों का सर्वे
ram