एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने गौशालाओं में देखी चारेपानी, साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं

ram

चूरू। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को चूरू उपखंड की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और गौशालाओं के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने इस क्रम में अप्रेल, मई,जून, जुलाई माह की सहायता राशि के लिए जिला मुख्यालय स्थित हनुमानगढ़ी गौशाला, आदर्श गौशाला, राधे कृष्ण गौशाला, जोड़ी गौशाला का विभागीय अधिकारियों के साथ सयुंक्त भौतिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने गौशालाओं के कामकाज पर संतोष जाहिर करते हुए गौशाला प्रतिनिधियों से कहा कि सरकारी नॉर्म्स के अनुसार गौशालाओं का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की कई गौशालाओं में बहुत सराहनीय काम हो रहा है। सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार हो तथा सुविधाओं में विस्तार हो। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. सुनील मेहरा, डॉ.कमल शर्मा, डॉ.विश्वजीत सिंह, डॉ.इम्तियाज खान, डॉ.पंकज चायल आदि भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान पशुधन सहायक सुरेंद्र कुमार, जितेन्द्र, सुनील कुमार, श्रवण पायल, रोहतास कुमार ने सहयोग किया। गौशालाओं में चारे पानी, साफ-सफाई, छाया प्रबंधन कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूर्णमल शर्मा, नोरतमल मीणा सहित संबंधित गौशाला समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *