कोटा। दीपावली त्यौहार के मध्यनजर कोटा शहर एवं जिले के अन्य कस्बों में आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी किए जाते हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थाई लाइसेंस का नवीनीकरण ग्रीन पटाखों के क्रय-विक्रय की शर्त के साथ किया जाएगा एवं अस्थाई लाइसेंस केवल ग्रीन पटाखों के क्रय-विक्रय की शर्त के साथ ही जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रीन आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाने के लिए नगरीय क्षेत्र में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) कोटा एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत किया गया है। आवेदन के लिए 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित की गई है।
ग्रीन पटाखों के अस्थाई लाइसेंस के आवेदन आमंत्रित
ram


