समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) को लेकर बैठक आयोजित

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर सीईटी) 2024 को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जारी निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि समान पात्रता परीक्षा पूर्ण जिम्मेदारी से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई जाए तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्ष में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। समान पात्रता परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसकी पूरी पालना हो तथा पेपर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से संबंधित गाइड़लाईन को भली प्रकार से अध्ययन कर ले। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने आ रही महिला अभ्यर्थियों से संबंधित दिए गए निर्देशों के अनुरूप महिला कार्मिक ही जांच करेगी। शालीनता और संयम के साथ व्यवहार करें। परीक्षा केन्द्र में निर्धारित ड्रेस कोड का ध्यान रखें। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं होगा तथा परीक्षा की गोपनीयता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में केन्द्र अधीक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक अलर्ट रहकर इस जिम्मेदारी को पूरा करंे। मिनी सचिवालय परिसर में रूम नंबर 29 में परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी धनराज कुशवाह मों नं. 9468852151 एवं दूरभाष नम्बर 07453237003 पर संपर्क कर सकते है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाए गए है तथा प्रत्येक केन्द्र पर महिला सिपाही भी उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मोबाईल व उड़नदस्तें भी निरन्तर गश्त करेंगे। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल की अनुमति किसी को नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के पास वाहन पार्किंग की समय रहते व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा परीक्षा में पुरुष अभ्यार्थी आधी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट, पैंट एवं स्लीपर पहनकर आए। और महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड़ बैन्ड लगाकर आए। परीक्षार्थी लाख, कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात, ब्रासलेट पहनकर नही आएंगे। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदी धार्मिक प्रतिकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी किन्तु कृपाण छोटी साईज की कवर्ड होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्र पर 2 घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में अभ्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने बताया कि केन्द्र अधीक्षक पर्यवेक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ प्रश्न पत्र खोलेंगे। समान पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन जिले में 27 और 28 सितम्बर 2024 को होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पारियों प्रातः 9 से 12 और दोपहर बाद 3 से सायं 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरएसएसबी समान पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि आरएसएसबी समान पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिला मुख्यालय पर 17 परीक्षा केन्द्र उपखण्ड अंता में 7 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिले में प्रत्येक पारी में लगभग 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो विडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। बैठक में डीईओ पीयूष शर्मा, कोषाधिकारी सावन गर्ग अन्य अधिकारी व परीक्षा केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *