‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

ram

झालावाड़। ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत नगर पालिका पिड़ावा क्षेत्र में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कवि मनोज निडर द्वारा 800 बच्चों को मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य भगवान सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त नगरपालिका झालरापाटन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली में विद्याथियों ने स्वच्छता के नारे लगाए। रैली के अंत में सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत नगर पालिका अकलेरा द्वारा स्वच्छता लक्षित इकाई का चयन कर सफाई करवाई गई तथा रंगोली बना कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *