विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अंतर-विभागीय समन्वय बैठक

ram

कोटा। विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अंतर-विभागीय समन्वय बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभागों को आगामी 7 दिनों के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सफाई, रंग-रोगन कराने और उसकी तस्वीरें साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ समाज की पहली शर्त है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी श्रमदान कर स्वच्छता के कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करें। कलक्टर ने दशहरा मेले की तैयारी समय पर पूर्ण करने एवं सभी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित रूप से निभाने के निर्देश भी दिए।
मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान
बैठक में कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी को सरकारी कार्यालयों, छात्रावासों एवं कोचिंग क्षेत्रों में विशेष फॉगिंग करवाने और एंटी लार्वा गतिविधियों को 15 अक्टूबर तक और सघन करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की प्रगति
कलक्टर ने नगर निगम, केडीए और पीडब्ल्यूडी को सभी निर्माण कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जल्द जारी करवाने और इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और उनकी नियमित निगरानी हो। विद्युत विभाग को सरकारी कार्यालयों में बिजली की लोडिंग की वास्तविक स्थिति का सर्वे कराने और इसके बाद सोलर पैनल लगाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
सम्पर्क पोर्टल और जनहित शिकायतें
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवाद का निस्तारण न्यूनतम समय में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवादी की गई कार्रवाई से संतुष्ट हो। यदि नियमानुसार कोई कार्य नहीं किया जा सकता है, तो परिवादी को उसके बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए और उसका उचित मार्गदर्शन किया जाए। सभी शिकायतों और कार्यों की ऑनलाइन फीडिंग समय पर करने के निर्देश भी दिए गए ताकि कार्यों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें
बैठक में कलक्टर ने कृषि विभाग को क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के तहत नियमानुसार वीडियोग्राफी कराने और सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि खाद और बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो। यूरिया और डीएपी की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने आवश्यक निर्देश जारी किए।
विद्युत विभाग को निर्देश
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने विद्युत विभाग को 15 अक्टूबर तक सभी पेड़ों की छटाई और तारों को ठीक करने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
तंबाकू मुक्त अभियान
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी ने बैठक में 24 सितंबर से 23 नवंबर तक चलने वाले ’तंबाकू मुक्त अभियान’ की जानकारी दी। उन्होंने इस अभियान के तहत शिक्षा विभाग, जिला परिषद सहित सभी विभागों को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोटपा नियमों के तहत सरकारी कार्यालयों में तंबाकू का सेवन करने वालों का चालान भी किया जाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त कोटा दक्षिण अनुराग भार्गव, केडीए सचिव कुशल कोठारी, एनआरएलएम डीपीएम नेहा चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *