मणिपुर में काफी समय से हिंसा चल रही हैं। फिलहाल अगर मणिपुर के महौल की बात की जाए तो ताजा हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि खुफिया इनपुट के अनुसार म्यांमार से 900 से अधिक कुकी उग्रवादियों के राज्य में घुसपैठ करने की बात सामने आई है। इंडिया टुडे ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि, कथित तौर पर वे 30-30 सदस्यों की इकाइयों में समूहबद्ध हैं ।
वर्तमान में परिधि में बिखरे हुए हैं और 28 सितंबर 2024 के आसपास मैतेई गांवों पर कई समन्वित हमले करने की उम्मीद है। इन उग्रवादियों को कथित तौर पर ड्रोन-आधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल युद्ध के इस्तेमाल में प्रशिक्षित किया गया है। खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा, “खुफिया रिपोर्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता,” एनडीटीवी ने बताया। उन्होंने कहा, “जब तक यह गलत साबित नहीं हो जाता, हम मानते हैं कि यह 100% सही है।”

म्यांमार से 900 कुकी उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट! पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगरानी, सुरक्षा सलाहकार का बयान जारी
ram