झालावाड़। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में पीएनबी आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाते हुए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करें।
इस दौरान पीएनबी आरसेटी के निदेशक चन्द्रशेखर सुमन ने पीएनबी आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 जून 2024 तक 9 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 280 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आरसेटी के आय-व्यय विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के स्वीकृत बजट 86.27 लाख के विरूद्ध 30 जून 2024 तक कुल 17.02 लाख रुपए का व्यय किया गया है। इस दौरान वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट – स्मारिका वर्ष 2023-2024 का विमोचन भी किया गया।
बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इन्डिया की अग्रणी जिला अधिकारी मृदला माहेश्वरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष कुमार, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. मधुसुदन आचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न
ram


