एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में दिए निर्देश

ram

चूरू। चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बुधवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय विकास के लिए काम हो। विद्यालयों में विद्यार्थियों को सह-शैक्षिक गतिविधियों के साथ नियमित व समुचित शिक्षण सुनिश्चित हो।

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को समस्त विभागीय योजनाओं की पालना सुनिश्चित करने व शाला दर्पण को अपडेट करने के निर्देश दिए।

सीबीईओ ओमदत्त सहारण ने पालनहार योजना, आधार अपडेशन, इंस्पायर अवार्ड, शाला स्वास्थ्य परीक्षण, शाला संबलन, आईएफए टैबलेट वितरण आदि विभागीय योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने व प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त शिक्षा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

एसीबीईओ खालिद तुगलक ने यू-डाइस अपडेशन, इंस्पायर अवार्ड, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान सम्बंधी सूचना नियत समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए।

बैठक में आरपी श्याम सुंदर पूनिया, प्रशासनिक अधिकारी मनोज शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश चौधरी, सुभाष सहारण, आबिद खान, राजप्रकाश धानिया, संदीप पूनिया, राजेंद्र सिंह राजावत, समीर खान सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व शहरी प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *