सड़क पर चलते फिरते फिसल जाना, भीड़ में धक्का-मुक्की में चोट लग जाना यह नॉर्मल जिंदगी से जुड़ी काफी आम बात होती है किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है लेकिन यह बातें आम नहीं होती है जब किसी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा कुछ हो जाता है। भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरिता बहदौरिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गयी हैं।
दरअसल सरिता बहदौरिया इटावा में आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनीं थी। ऐसे में वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए लोगों से भरे प्लेटफॉर्म पर आकर आगे खड़ी हो गयी। हर किसी को कैमरे के फ्रेम में आना था इसके लिए जब सरिता बहदौरिया भीड़ को पीछे छोड़ते हुए आगे आयी तो वह धक्का लगगे के कारण ट्रेन के सामने ही पटरी पर गिर गयी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

वंदे भारत ट्रेन के सामने धड़ाम से आकर गिरी भाजपा की विधायक, नजारा देखकर स्टेशन पर सन्न रह गये लोग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
ram