मंडावर। उपखण्ड की बैजूपाड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेदाड़ी मीनान में शनिवार को ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा व बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी, पूर्व विधायक गजराज खटाना, प्रधान सरोज देवी, जिला परिषद सदस्य बृजमोहन मीणा विशिष्ट अतिथि रहे। सरपंच मुक्ति देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के निर्माण को 2021 में स्वीकृत किया गया था। जिसका करीब 48 लाख की लागत से निर्माण किया गया है। नए भवन के लोकार्पण पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सांसद व विधायक का आभार जताया। वही सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बांदीकुई पूर्व प्रधान सुब्बुदीराम मीणा, केदार भामाशाह, सरपंच संघ अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा सहित वार्ड मेंबर व अन्य लोग मौजूद रहे।

सांसद मुरारी लाल मीणा ने किया ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
ram