बूंदी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। बूंदी शहर के महात्मा गांधी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल बालचंद पाड़ा में आयोजित समारोह में 14 सितंबर शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित गर्ल्स बॉयज टॉयलेट का लोकार्पण भी किया गया।
टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल , जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, विजयंत सिंह आमेरा, पार्षद रोहित बैरागी,दिनेश राठौर, हिमालय वर्मा मौजूद रहे। प्रिंसिपल नवनीत जैन ने स्वागत भाषण दिया और शारीरिक शिक्षक विजयभान सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित
ram