-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेगे नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद
बालोतरा। प्रदेश के द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वाकांराम चौधरी ने बताया कि 17 सितबंर, मंगलवार को जिला स्तर पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यकम का आयोजन बालोतरा पंचायत समिति सभागार में किया जायेगा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करेगे तथा उन्हे सम्बोधित करेगे। उन्होने बताया कि जिला स्तर के समस्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यकम से वर्चअली जुडेगे। जिन नवनियुक्त कार्मिकों का अभी तक नियुक्त पद पर कार्य ग्रहण नहीं हुआ है, वे अपने गृह जिले के रोजगार उत्सव में शामिल होंगे तथा कार्यग्रहण कर चुके कार्मिक अपने पदस्थापन वाले जिलों से कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण कराया जायेगा तथा उपस्थिति प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा। साथ ही सभी नवनियुक्त कार्मिकों को एक वेलकम कीट प्रदान किया जाएगा।