‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ram

बालोतरा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर शनिवार को ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बालोतरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम सिवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुशीप में आयोजित किया गया।

‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि जल प्रकृति की अनमोल देन हैं, हम सभी को इसका सदुपयोग करने के साथ संरक्षण भी करना है। जल के दुरुपयोग की प्रवृत्ति का हमें त्याग करना होगा। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने आमजन से जिले के सभी जल स्रोतो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की।

वृक्षारोपण एवं जल पूजन कर जल संरक्षण का लिया संकल्प
‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने वृक्षारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। तथा जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत कुशीप के अमृत सरोवर के किनारे मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन किया एवं जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए भगवान इन्द्रदेव का प्रदेश में भरपूर मात्रा में वर्षा जल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

जल संग्रहण व संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव द्वारा जल का संरक्षण करने, जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर व्यर्थ नहीं बहाने तथा जल को प्रदूषित नहीं करने सहित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, आंगनबाड़ी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *