भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से रौंधा, हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल

ram

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से रौंधकर अजेय बढ़त बना ली है। मुकाबले का पहला गोल पाकिस्तान ने किया। जिसके बाद भारत के लिए सरपंच साहब यानी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर बरकार कर दिया। दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद भारत ने बढ़त को अंत तक नहीं गंवाया और मुकाबला जीत लिया। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं। सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।

पहले क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान का स्कोर 1-1 रहा। पाकिस्तान के लिए हनान शाहिद ने गोल किया, जबकि भारत के लिए हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने फिर पेनल्टी को गोल में बदला। हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 की बढ़त बनाई। तीसरे क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान ने पेनल्टी को गोल में बदलने का मौका गंवा दिया। मुकाबले में हाफटाइम के समय तक भारत 2-1 से आगे था। फिर तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी की कोशिश की, इस दौरान उसे कुछ पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। लेकिन भारतीय डिफेंस के सामने वो पस्त नजर आया। भारतीय टीम के पास भी तीसरे क्वार्टर में गो करने का मौका बना था, लेकिन भारतीय टीम उसे भुना नहीं पाई।

इसके साथ ही ये भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। भारतीय टीम ने इससे पिछले मैच में कोरिया को 3-1 से हराया था। जबकि कोरिया से पहले मलेशिया को भारत ने 8-1 से धूल चटाई और सेमीफाइनल में एंट्री की थी। वहीं भारत चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *